Monday, June 8, 2015

joks

About Maggi controversy -

सड़े तेल में डूबे भटूरे और समोसे,

सल्फर के तेजाब वाले पानी के गोलगप्पे,

बर्ड फ्लू वाले जख्मी मुर्गे की चांप

एक ही पत्ती से कई बार बनी चाय,

Detergent powder वाला दूध

धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की चाट,

नाली किनारे बिकती सब्जियां,

कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का पानी,

खुजलाते हाथों की ढाबे की रोटीयां,

मरे मच्छरों की चाश्नी में डूबी जलेबियां,

और सूखे दूध के नकली मेवे की मिठाई,

जिसका बाल भी बांका नहीं कर सके।

उसका Maggie ki LEAD क्या बिगाड़ लेगी !!

No comments:

Post a Comment