Saturday, January 15, 2022
जनरल रावत की मौत कैसे हुई
नई दिल्ली: पिछले साल 8 दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने सौंपे गए अपने प्रारंभिक निष्कर्षों में कहा कि मौसम में अप्रत्याशित ढंग से बदलाव के कारण पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने दुर्घटना के कारण के रूप में यांत्रिक विफलता, तोड़फोड़ या लापरवाही से इनकार किया है।
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एमआई-17 वी5 की हुई दुर्घटना के लिए गठित ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के निष्कर्षों की जानकारी देते हुए बताया है कि हेलीकाप्टर हादसे अचानक मौसम बदलने और हेलिकाप्टर के बादलों में घुसने की वजह से हुआ था।
IAF ने कहा मौसम में अप्रत्याशित बदलाव के कारण बादलों में घुसने से यह हादसा हुआ। इंडियन एयरफोर्स ने कहा, अपने निष्कर्षों के आधार पर, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने कुछ सिफारिशें की हैं जिनकी समीक्षा की जा रही है।
8 दिसंबर 21 को एमआई-17 वी5 दुर्घटना में में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य की मौत हो गई थी। इसकी जांच के लिए ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई थी। एयरफोर्स ने कहा, ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने अपने प्रारंभिक निष्कर्षों में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया है। ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने दुर्घटना के कारण के रूप में यांत्रिक विफलता, तोड़फोड़ या लापरवाही से इनकार किया है।
Labels:
information
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment