Saturday, January 15, 2022

ट्रेन गार्ड अब ट्रॅन मैनेजर कहलायेंगे

नई दिल्ली: रेलवे में गार्ड पद के नाम में बदलाव किया गया है। अब ट्रेन के गार्ड ‘ट्रेन मैनेजर’ कहलाएंगे। हालांकि, उनका कार्य और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि अब ट्रेन गार्ड का नाम बदलकर ट्रेन मैनेजर कर दिया गया है। यानी अब ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस बारे में रेलवे ने सभी रेलवेज के जनरल मैनेजर्स को निर्देश जारी कर दिया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था, जो शुक्रवार को साझा किया गया। रेलवे ने यह भी कहा है कि पद के नाम में बदलाव का पे लेवल्स पर कोई असर नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को ‘ट्रेन मैनेजर’ के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं। असिस्टेंट गार्ड को ‘असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ और सीनियर पैसेंजर गार्ड को ‘सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ नाम दिया गया है। ट्रेन गार्ड के डेजिग्नेशन में बदलाव की मांग पिछले कुछ वक्त से हो रही थी। मांग थी कि ट्रेन गार्ड पदनाम अब पुराना हो गया है और समाज में लोग गार्ड का मतलब किसी प्राइवेट कंपनी आदि में गार्ड से समझ लेते हैं। इसलिए मांग की जा रही थी कि इस पदनाम को ट्रेन मैनेजर नाम से बदल दिया जाए।

No comments:

Post a Comment